चुनाव डयूटी नहीं करने वाले 144 मतदानकर्मियों से शो कॉज, होगी कार्रवाई असंतोषजनक जवाब पाये जाने पर आर पी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत होगी कार्रवाई मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त 144 मतदान कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित रहे. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इनसे शो कॉज किया है. यही नहीं साफ तौर पर कहा है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धाराओं में कार्रवाई होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया है. दरअसल, लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर में स्थापित डिस्पैच सेंटर पर 18 मई को पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू, पी थ्री के योगदान करने का निर्देश दिया गया था. 144 कर्मी अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे. उनसे पूछे गये स्पष्टीकरण में उनके इस कार्य को अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं कर्तव्यहीनता माना गया है. योगदान नहीं करनेवाले कर्मियों की विधानसभावार स्थिति मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 8 पीठासीन पदाधिकारी, तीन p1, तीनp2, 7 p3 योगदान नहीं किये कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 6 पीठासीन पदाधिकारी, तीन p1 , पांच p2 , सात p3 योगदान नहीं किये सकरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 13 पीठासीन ऑफिसर , चार p1 , सात p2 , चार p3 योगदान नहीं किया औराई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 12 पीठासीन पदाधिकारी,, 8 पी वन, छ: पी2,, 4 p3 योगदान नहीं किये गायघाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 14 पीठासीन पदाधिकारी, तीन पी वन, सात पी टू, पांच पी थ्री योगदान नहीं किये. बोचहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 9 पीठासीन पदाधिकारी, 2 पीवन, चार p3 योगदान नहीं किया।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है