कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत खमीदौरा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार की रात जीटी रोड पर एक टेलर और डंपर ट्रक में जबर्दस्त टक्कर हो गयी. घटना में डंपर चालक व सहयोगी की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों में सुरेंद्र पिता राजेंद्र 34 वर्ष ग्राम कठौरा थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर तथा पवन कुमार 13 वर्ष पिता राज किशोर ग्राम मुजफ्फरपुर थाना चकिया जिला चंदौली के निवासी बताये जाते हैं, रिश्ते में चालक व सहयोगी मामा-भांजा हैं. सूचना पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, एक टेलर गिट्टी लोड कर यूपी से बिहार की तरफ जा रहा था, जैसे ही टेलर बिहार सीमा में पहुंचा, दुर्गावती थाना क्षेत्र के खमीदौरा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप अपने वाहन को सड़क पर घुमाने लगा. इसी बीच एक डंपर पत्थर लोड कर यूपी से मोहनिया की तरफ जा रहा था और जैसे ही खमीदौरा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा कि टेलर और डंपर में जबर्दस्त टक्कर हो गयी. घटना में डंपर का चालक सुरेंद्र व सहयोगी पवन कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं, डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. डंपर के परखचे उड़ गये और केबिन के अंदर ही चालक व सहयोगी बुरी तरह से फंस गया. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर काफी संख्या में पहुंच गये और इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस व एनएचएआइ को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस व एनएचएआइ की टीम मौके पर पहुंच गयी, जहां काफी मशक्कत के बाद चालक व सहयोगी का शव केबिन से बाहर निकल गया. इस बीच जीटी रोड पर वाहनों का चक्का थम गया था. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया और इसकी सूचना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर मृतक के परिजन सोमवार की सुबह तक दुर्गावती थाने पहुंच गये थे. इधर, एनएचएआइ के कर्मियों द्वारा क्रेन मंगवा कर सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में कराया गया. इसके बाद ही जीटी रोड पर वाहनों का सुचारू रूप से आवागमन चालू हो सका. ट्रेलर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा जीटी रोड पर ट्रेलर व डंपर में टक्कर उस वक्त हुई जब खमीदौरा के पास गिट्टी लदे ट्रेलर का चालक जीटी रोड पर बैक कर घुमाने लगा, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर का चालक यदि वाहन को घूमते समय बैक लाइट जलाया होता, तो ऐसी घटना देखने को शायद नहीं मिलती. रात का समय था और ट्रेलर चालक अपने वाहन को जीटी रोड पर अचानक बिना इंडिकेटर दिये घुमाने लगा, तभी यूपी से मोहनिया की तरफ जा रहे डंपर से टकरा गया. टक्कर के बाद ट्रेलर पर लोड किये गये गिट्टी सड़क पर बिखर गये और डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें डंपर के चालक व खलासी घायल हो केबिन बुरी तरह फंस गये थे, जहां थोड़े ही देर बाद चालक व सहयोगी की सांसें थम गयीं. बोले थानाध्यक्ष — इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि खमीदौरा के समीप जीटी रोड पर दो वाहनों की टक्कर हुई है. घटना में एक वाहन के चालक व सहयोगी की मौत हो गयी है. यह घटना ट्रेलर चालक की लापरवाही से हुई है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गयी है. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है