फारबिसगंज. फारबिसगंज थाना क्षेत्र के गोढ़ीयारे चौक वार्ड संख्या 18 निवासी अर्जुन कुमार साह पिता स्व किशन लाल साह के एसबीआई क्रेडिट कार्ड से बिना पिन जेनरेट किये ही 92 हजार 399 रुपये की गुड़गांव में शॉपिंग कर ली गयी. जबकि पीड़ित क्रेडिट कार्डधारी अर्जुन साह गुड़गांव से हजारों किलोमीटर दूर फारबिसगंज में थे. एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से अवैध तरीके से रकम की निकासी व बैंक द्वारा डाटा सार्वजनिक किये जाने को लेकर पीड़ित की और से अररिया साइबर थाना में गुहार लगाई गयी है. पीड़ित अर्जुन साह ने बताया कि 10 अप्रैल को उनका क्रेडिट कार्ड आया था. क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट करने की उन्होंने कोशिश की, लेकिन नहीं बन पाने के कारण कार्ड को रख दिया गया. 17 अप्रैल को 7003248787 व 8250230883 नंबर से उनके मोबाइल पर पिन को लेकर फोन आया व चार अंकों का पिन भी दिया गया व कार्ड के 20 अप्रैल को एक्टिव होने की बात कही गयी. लेकिन 20 अप्रैल को फोन कर जानकारी दी गयी कि 17 अप्रैल को 49 हजार 789 व 42 हजार 610 रुपये की रकम की गुड़गांव में लोकोन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से शॉपिंग की गयी है. जबकि पीड़ित ने स्पष्ट तौर पर बताया कि उन्होंने किसी प्रकार की शॉपिंग व कार्ड का इस्तेमाल अब तक नहीं किया है. इसको लेकर 20 अप्रैल को ही अररिया साइबर थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराया. मामले को लेकर ब्रांच मैनेजर से भी शिकायत करने के साथ एसबीआइ के कस्टमर केयर हेल्पलाइन से बात की. जिसमे फ्रॉड होने की बात करते हुए दूसरा कार्ड इश्यू होने व रुपये की वापसी होने की बात कही गयी. इस बीच फिर दूसरा क्रेडिट कार्ड आया और रकम वापसी दिखाई गयी. पीड़ित ने मामले को लेकर अररिया साइबर थाना में जाकर इस बात की जानकारी दी व फिर वहां एसबीआई कार्ड एप में रकम को फिर से गायब पाया. जबकि पीड़ित का कहना है कि उन्होंने न तो कार्ड का कहीं इस्तेमाल किया व ना हीं किसी तरह की शॉपिंग की. पीड़ित ने साइबर थाना व मैनेजर के साथ आरबीआइ, एसपी, बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव को भी रजिस्ट्री पत्र भेजकर मामले में न्याय की गुहार लगाया व रकम की अवैध तरीके से निकासी और डाटा सार्वजनिक करने वाले कर्मचारी की शिनाख्त कर कार्रवाई की मांग की है.
पेट्रोल पंप मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज
परवाहा.
रानीगंज मुख्यालय स्थित एसएन पेट्रोल पंप के संचालक ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में साजिश कर पेट्रोल पंप हड़पने का आरोप लगाया गया है. दिये गये आवेदन में नगर पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी सुदीप कुमार सिंह ने बताया है कि बीते 28 अप्रैल रविवार को सुबह के करीब 08 बजे रानीगंज नगर पंचायत निवासी त्रिभुवन सिंह दो अज्ञात व्यक्ति के साथ मेरे घर पर आये. आते हीं भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. त्रिभुवन सिंह ने हमलोगों को कहा कि तुम्हारे पिता ने हम से एक करोड़ रुपये लिया था. उसे सूद सहित वापस करो नहीं तो तुम लोगों को जान से मरवा देंगें. तुम्हारे कई पेट्रोल पंप हैं व करोड़ो रुपये कमाते हो मेरा रुपये एक महीना के भीतर दो. त्रिभुवन सिंह काफी दबंग प्रवृति का आदमी है. मेरा पेट्रोल पंप हड़पने की उनकी यह साजिश है. मामलें का समाधान को लेकर पंचायती हुई पर लेकिन वह पंचायत में नहीं आये. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालक के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है