बेतिया. शहर के कालीबाग थाने की पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के समान के साथ एक किशोर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी नगर के नोनियार टोला व उत्तरवारी पोखरा इलाके में की गई. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि नोनियार टोला के विनोद कुमार, उत्तरवारी पोखरा के चंदन कुमार व उसके सहोदर भाई को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चोरी की गई पांच लाख 90 हजार रुपये नकद, टीवीएस कंपनी की एक नई बाइक, एक आईफोन, एक स्मार्टफोन, चांदी के छह पीस बड़ा, 12 पीस छोटा सिक्का व एक बिस्किट, सोने का एक अंगूठी, एक एलइडी टीवी व एक लैपटॉप बरामद किया गया है. बरामद चांदी के सामग्रियों का वजन 100 ग्राम है. एसडीपीओ ने बताया कि विगत 5 मई को हनुमतनगर के मनीष कुमार के घर से पांच लाख 40 हजार रुपये नकद, लैपटॉप, 10 साड़ी व आभूषण की चोरी कर लिया था. मनीष कुमार अपने भाई की शादी में शामिल होने पैतृक गांव लौरिया थाना क्षेत्र के मंगुराहा में गए थे. इस मामले में तीनों को पकड़ा गया तो पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि इसके पूर्व उन लोगों ने विगत एक मार्च को कमलनाथनगर के ओमप्रकाश पंजाबी के घर से सोने के जेवर, कंगन, 25 हजार रुपये नकद, लैपटॉप और टीवी की चोरी की थी. चोरों ने चांदी के आभूषणों को गलवा कर चांदी के सिक्के बनवा लिया था. इस मामले में पुलिस पूर्व में ही लैपटॉप व टीवी बरामद कर ली थी, लेकिन चोर पुलिस पकड़ से बाहर थे. रविवार को गुप्त सूचना पर पुलिस छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर ली. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में एक अन्य युवक की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार चोरों का चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता उजागर हुई है. छापेमारी में कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु, जमादार विकास किशोर सिंह, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी अभिराम सिंह व थाने के रिजर्व गार्ड शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है