नारायणपुर. आलमगीर आलम पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और काफी अनुभवी भी हैं, जहां तक उनके इस्तीफे की बात है तो वे खुद उचित निर्णय लेंगे. अगर निर्णय में अधिक विलंब होता है तो पार्टी का शीर्ष नेतृत्व खुद निर्णय लेगी. उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर नारायणपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही. दरअसल, सोमवार की देर शाम कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रभारी गुलाम अहमद मीर, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी सड़क मार्ग से रांची से गोड्डा के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने नारायणपुर पेट्रोल पंप में कार्यकर्ताओं से बातचीत की. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी का अबकी बार 400 पार का नारा टॉय-टॉय फिस्स हो रहा है. इंडिया गठबंधन को इस बार अपार जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी एकमत होकर कार्य करें. जीत इंडिया गठबंधन की ही होगी. विधायक डॉ इरफान ने कहा कि हमलोग बहुमत से जीत रहे हैं. गांडेय उपचुनाव कल्पना भाभी रिकॉर्ड मतों से जीत रही हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, प्रखंड अध्यक्ष केश्वर सोरेन, बीरबल अंसारी, गोपी दत्ता, अब्दुल अजीज, मो मुस्तफा, सरफ़ुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है