कल्याणपुर (समस्तीपुर). थाना क्षेत्र के चांधरपुर गांव निवासी हीरालाल पासवान की पुत्री रूपा कुमारी (16) की मौत मामले में उसकी मां ने कल्याणपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें गांव के ही युवकों को आरोपित करते हुए स्कूल आने-जाने के क्रम में छेड़खानी करने व धमकी देने का आरोप लगाया है. लगातार उनकी छेड़खानी के कारण युवक के पिता से संपर्क कर ग्रामीण स्तर पर इस मामले को पंचायती का प्रयास किया गया था. लेकिन युवक ने अपनी कारगुजारियों से परहेज नहीं किया. इसके कारण किशोरी लगातार डिप्रेशन में चली गयी. फलतः आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. आवेदन के अनुसार गांव के एक युवक को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया का बताना है कि मृतका की माता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. बता दें कि दो दिन पूर्व चांधरपुर गांव में किशोरी ने अपने घर में विषपान कर लिया था. इसके बाद तबीयत खराब होने के कारण मुंह से झाग आने पर उसे भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था. उसके बाद पुलिस अंत्यपरीक्षण कराते हुए अनुसंधान में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है