जमशेदपुर. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट और डीबीएमएस के रोट्रेक्ट क्लब की ओर से सोमवार को बाइक से भारत भ्रमण पर निकले त्रिवेंद्रम निवासी बीजू पीपी का जमशेदपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया. डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन कदमा में बीजू पीपी ने कहा कि उन्होंने भ्रमण की शुरुआत इसी साल एक जनवरी को कन्याकुमारी से की. वे अब तक छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 8000 किलोमीटर से अधिक का सफर पूरा कर चुके हैं. देश के सभी 28 राज्यों और छह केंद्रशासित प्रदेशों का सफर करेंगे. इस दौरान वे 50 हजार किलोमीटर की दूर बाइक से तय करेंगे. उन्होंने बताया कि फरवरी 2026 में त्रिवेंद्रम पहुंचकर यह सफर पूरा होगा. इसका मकसद देश भर में शिक्षा के जरिये बालिका सशक्तीकरण का संदेश फैलाना है.
नौकरी छोड़ निकले भ्रमण पर
बीजू पीपी सफर के दौरान हर दिन कितना किलोमीटर चलेंगे यह तय नहीं करते. सब कुछ जगह के वातावरण और मूड पर निर्भर करता है. इसके लिए डेली वर्कआउट करते हैं. 25 वर्ष तक एक्सिस बैंक में काम करने के बाद नौकरी छोड़कर भारत भ्रमण पर निकले हैं. वे केवल दो समय भोजन लेते हैं. पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे भरपेट खाते हैं. इसके बाद अपराह्न छह बजे डिनर होता है. घर में पत्नी रमा हैं, जो सरकारी नौकरी में हैं. इसके अलावा दो बेटी पढ़ाई कर रही है.
देश की तरक्की में सभी दें योगदान
बीजू पीपी ने इच वन, टीच वन का संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि सभी अगर छोटी-छोटी भूमिका निभाये तो राष्ट्र बहुत तरक्की करेगा. रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट की अध्यक्ष नीता केडिया ने उनका परिचय दिया. अंजनी निधि ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर क्लब के सचिव अशोक झा, रीता झा, अनुपमा सहगल, बी चंद्रशेखर, श्रीप्रिया धर्मराजन, तमिल सेल्वी बालाकृष्णन, कॉलेज की प्राचार्य डॉ जूही समर्पिता, डॉ मोनिका उप्पल, रोट्रेक्ट क्लब की मॉडरेटर अंजली गणेशन, हर्षा मोदी व अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है