15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत

चौसा. चौसा-फुलौत मुख्य मार्ग पर रविवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि रविवार की रात्रि में चिरौरी वार्ड नंबर आठ निवासी 65 वर्षीय एतवारी पासवान करीब 11 बजे में शौच के लिए गया था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि एतवारी पासवान के पोते का मुंडन हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में रविवार की रात्रि में भोज था. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चांदनी चौक के पास सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत

मुरलीगंज . मुरलीगंज- मधेपुरा मुख्य मार्ग पर चांदनी चौक के पास रविवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवा चकमका निवासी जितेंद्र कुमार राम के रूप में की गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया.

बेंगा नदी में डूबने से किशोर की हुई मौत

मुरलीगंज. मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के रतनपट्टी गांव के पास बेंगा नदी पर बने पुल के पास सोमवार को डूबने से किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रतनपट्टी वार्ड दो निवासी देवनारायण ऋषिदेव के 14 वर्षीय पुत्र मंजेश ऋषिदेव के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों व गोताखोरों ने शव को नदी से बाहर निकाला. इसकी सूचना मुरलीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार व सीओ को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया.गौरतलब हो कि तीन भाईयों में मंजेश मंझला था. मंजेश के पिता देवनारायण ऋषिदेव प्रदेश में मजदूरी करता है. मंजेश की मां मजदूरी करने गयी थी. जब घर आयी तो मंजेश घर पर नहीं था. खोजबीन करने के बाद मंजेश के बारे में जानकारी मिली वह नदी के पास गया था. घटना के बाद उसके परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है. इधर, सीओ किसलय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की राशि परिजनों को दी जायेगी. प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें