20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने लगाया मेडिकल कैंप, कपड़ों का वितरण किया

72 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा सीमा चौकी काकरमनी में कपडा वितरण अभियान का आयोजन किया गया.

किशनगंज.देश में मेरी लाईफ एम्प्लीफिकेशन प्लान 2024 जिसका 5 मई 2024 को शुभारंभ किया गया था. इसके तहत 20 मई को डोनेशन ड्राईव चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को 72 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा सीमा चौकी काकरमनी में कपडा वितरण अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के लगभग 200 जरूरतमंद बच्चों, पुरुषों व महिलाओं के बीच 72 परिवारों से दान किये गये कपड़ों का वितरण किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़े वितरण करना है ताकि उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी हो सकें. साथ ही सीमावर्ती गांव मे रहने वाले ग्रामवासियों के बीच यह जागरूकता पैदा करना कि उनके पास दान करने लायक कोई भी सामान है तो उसे अपने गाँव या आस-पास के गांव के जरूरतमंद लोगों के बीच बांटें ताकि आपस मे भाई-चारा और सहयोग की भावना बढ़े और गांव का सर्वांगीण विकास हो. कपड़ा वितरण के साथ ही उन ग्रामवासियों का मेडिकल चेक-अप भी किया गया और जरूरतमंद ग्रामवासियों को वाहिनी की तरफ से दवा भी प्रदान की गई. इस समारोह का शुभारम्भ श्रीमती जयंती सिंह, वार्ड मेम्बर गांव काकरमनी ने 72वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के समादेष्टा शैलेश कुमार सिन्हा, शमशेर सिंह, उपसमादेष्टा डॉ रंजन वेंकेटेश्वर, सहायक समादेष्टा (चिकित्सा अधिकारी) एवं गांव काकरमनी के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया. इस कार्यक्रम में 72 वीं वाहिनी के 03 अधिकारी, 07 अधीनस्थ अधिकारी एवं 30 अन्य कार्मिक एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें