डुमरा. हैलो….कंट्रोल रूम से बोल रहे है…हां बोलिये, मैडम बूथ पर वोटर लिस्ट में मेरा नाम डिलीट है…हैलो… मैडम…ईवीएम स्लो है…..तब ही ईवीएम से संबंधित समस्या की सूूचना मिलती है..प्रत्येक सुचना व शिकायत से नियंत्रण कक्ष में बैठे कर्मी व अधिकारी संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट से संपर्क करते है. इसी बीच डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी नियंत्रण कक्ष में पहुंचते है, फिर प्रत्येक विधानसभा से संबंधित सूचना व शिकायत की जानकारी लेते है व निराकरण की दिशा में किये गए त्वरित कार्रवाई से अवगत होते है. इधर मोबाइल पर प्राप्त हो रहे सूचनाओं को लेकर एसपी भी लगातार पुलिस अधिकारियो को निर्देश देते रहे.
–बीडीओ व सीओ को सूचना से कराये अवगत
मतदान प्रारंभ होने के शुरुआती दौर से लेकर मतदान का प्रथम वीटीआर जारी होने तक डीएम व एसपी लगातार नियंत्रण कक्ष में बैठे रहे. इस दौरान उन्होंने प्राप्त सुचना से सीधे सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत कराने से पहले बीडीओ व सीओ को अवगत कराने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि किसी भी क्षेत्र से मतदान संबंधित जो महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हो रही है तो उसके निराकरण के लिए पीठासीन अधिकारी से तो बात कीजिये, लेकिन जिस मतदान केंद्र से संबंधित सुचना है उस मतदान केंद्र से संबद्ध बीडीओ या सीओ से बात कर उनके भी संज्ञान में दे.
समय मतदान
09 बजे 09.46 % 11 बजे 22.34 % 01 बजे 34.59 % 03 बजे 45.19 % 05 बजे 53.13 % 06 बजे 57.55 % –विधानसभावार मतदान का प्रतिशत विधानसभा 9 बजे 11 बजे 01 बजे 24-बथनाहा 02.63 18.74 27.05 25- परिहार 09.63 27.01 36.42 26- सुरसंड 13.00 21.00 40.37 27- बाजपट्टी 12.66 25.29 34.39 28- सीतामढ़ी 09.45 19.99 34.20 29- रुन्नीसैदपुर 09.43 21.65 34.58 –विधानसभावार मतदान का प्रतिशत विधानसभा 03 बजे 05 बजे 24-बथनाहा 41.11 55.32 25- परिहार 48.00 54.02 26- सुरसंड 45.74 53.46 27- बाजपट्टी 44.52 49.46 28- सीतामढ़ी 45.11 53.31 29- रुन्नीसैदपुर 46.81 53.23डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है