छपरा (सदर). सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कुछ बूथों पर झड़प व मतदाताओं के द्वारा बूथ बहिष्कार के निर्णय को तुरंत पहुंचकर समाधान करने तथा मतदान शुरू कराने में जिला प्रशासन मुस्तैद दिखा. छपरा विधानसभा के माला गांव स्थित वार्ड नंबर 01 में सड़क व नाला नहीं होने से नाराज मतदाताओं द्वारा नाला व सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ वोट बहिष्कार शुरू किया गया. बड़ी संख्या में मतदाता सड़क व नाला नहीं होने को ले प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को कोस रहे थे. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला के निर्देश पर सदर बीडीओ तथा अन्य पदाधिकारियों ने पहुंचकर लगभग घंटे बाद आम लोगों को समझा-बुझाकर मतदान की प्रक्रिया शुरू करायी. वहीं छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला स्थित स्कूल पर दो गुटों के बीच झड़प की सूचना के बाद डीएम अमन समीर तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पहुंचकर पथराव व झड़प में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया. वहीं शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया शुरू करायी. अमूमन पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण रहा. आम मतदाता पूरे दिन बूथों पर कारतबद्ध होकर अपने मतदान का उपयोग करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है