औरंगाबाद शहर. काराकाट चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. काराकाट क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है और यहां वीटीआर बढ़ाने के लिए प्रशासन काफी गंभीर है. आमलोगों को उनके मताधिकार के महत्व से अवगत कराया जा रहा है और दूसरों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करने की अपील की जा रही है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसर हर विधानसभा क्षेत्र में बूथवाइज टीमंक बना दी गयी हैं. टीम में आशा, जीविका दीदी, टोला सेवक एवं आंगनबाड़ी सेविका शामिल हैं. ये टीमें घर-घर जाकर जागरूकता फैला रही हैं और सभी को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही हैं. सोमवार को ओबरा में विधा जीविका द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई गई जिसमें भरत कुमार भारती, सीएफ अनिल कुमार, रीता देवी, सीएम पियासु , वीआरपी मंजू समेत सैकड़ों जीविका दीदियों ने भाग लिया. ओबरा ब्लॉक में बीडीओ द्वारा कंचनपुर पंचायत में लो वीटीआर बूथों पर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. ग्रामीणों से संवाद कर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. स्ट्रांग रूम का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांम रूम का निरीक्षण सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराने के उद्देश्य से स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल आदि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की क्रमवार जानकारी प्राप्त की तथा उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर एआरओ गया एवं औरंगाबाद, सदर अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली समेत निर्वाचन के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है