24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 43 डिग्री पार करेगा पारा, चलेंगे लू के थपेड़े

11 बजते ही बाजार व सड़कों पर पसर जा रहा सन्नाटा

औरंगाबाद/अंबा. बढ़ती गर्मी व चढ़ते तापमान से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ऐसा लग रहा जैसे आसमान से अंगारे बरस रहे हो. भीषण गर्मी से लोग घरों में दुबके रहे है. सुबह नौ बजे के बाद धूप सहन नहीं कर पा रहे है. 11 बजते-बजते सड़क वक बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा है. भीषण गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी से मानव ही नहीं बल्कि पशु, पक्षी एवं हर जीव जंतु भी परेशान हो उठे हैं. पानी की तलाश में जंगली जानवर भी मैदानी क्षेत्रों में भाग कर आ रहे हैं. स्थिति काफी विकराल होती जा रही है. ऐसे मौसम में सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों एवं किसानों को हो रही है. किसान की बात करें तो लोग जहां घरों में दुबके हैं, वहीं किसान बाहर खेतों में खुले आसमान तले कार्य करने को विवश हैं. किसान पशुओं का चारा सहेजने व गर्मा फसल की सिंचाई करने में परेशान दिख रहे हैं. इधर, सब्जी उत्पादक खेत में लगी फसल का पटवन सुबह कर रहे हैं, तो शाम को खेत सूख जा रहा है. उन्हें लगातार पटवन कर अपनी फसल को बचाना पड़ रहा है, जिससे उनकी सेहत पर भी प्रतिकूल असर हो रहा है. अधिक परेशानी दक्षिणी क्षेत्र के किसानों को है जिन्हें भूजल स्तर खिसकने से पटवन करने में भी कठिनाई हो रही है. कहीं-कहीं अधिक बोर वाले पंप सेट तक पाइप बिछाकर उन्हें पटवन करना पड़ रहा है. प्रखंड के सीमांत जौड़ापर गांव में सेव, स्ट्राबेरी व सब्जी की फसल की खेती कर रहे बृजकिशोर मेहता ने बताया कि तापमान बढ़ने से खेतों में लगे पौधों को जीवित रखना मुश्किल हो गया है. औरंगाबाद में सबसे अधिक 19 मई को अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज 43 डिग्री को पार कर सकता है पारा, 23 को बारिश का अनुमान मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आज मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेंटीग्रेड एवं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22, 23, 24 एवं 25 मई को अधिकतम तापमान 42, 40, 38 व 37 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 27.5, 26, 25, 26 व 27.5 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि 21 मई को औरंगाबाद में उष्ण लहर (लू) का यल्लो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि 23 मई तक मेघ गर्जन के साथ हल्की बारीश भी हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा के तेज गति से हवा भी चलेगी. 24 मई को भी हल्की बारिश और मेघ गर्जन के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के तेज गति से हवा चलेगी. उन्होंने किसानों को मौसम खराब होने पर खुले में कृषि कार्य नहीं करने व फसल पर किसी प्रकार के दवा का छिड़काव नहीं करने का सुझाव दिया है. नन्हें बच्चों का विद्यालय 12:30 बजे तक संचालित नन्हें बच्चों का विद्यालय दिन के 12 बजकर 30 मिनट तक चलाया जा रहा है. यह बच्चों के लिए अत्यंत खतरनाक साबित हो सकता है. विभाग के इस आदेश से बच्चों के साथ-साथ अभिभावक एवं शिक्षक भी गंभीर रूप से परेशान दिख रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि सुबह छह बजे से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए 4:30 बजे से जगने पड़ते हैं और बच्चों को भी जागना पड़ता है. वहीं, दोपहर में घर आने में धूप से बच्चों का चेहरा झूलस जा रहा है. गर्मी से कई बच्चों की तबियत घर जाते ही खराब हो रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन को विद्यालय 10 बजे तक ही संचालित करने का आदेश जारी करना चाहिए. स्प्रिंकलर से सड़कों पर पानी का छिड़काव भी बेअसर जिला मुख्यालय में नगर परिषद द्वारा लोगों को गर्मी से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. मौसम में थोड़ा ठंडापन लाने के उद्देश्य से नगर पर्षद द्वारा औरंगाबाद की सड़कों पर वॉटर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जो काफी बेहतर कदम है. सुबह छह बजते ही वॉटर स्प्रिंकलर से जिला मुख्यालय की सभी प्रमुख सड़कों पर छिड़काव शुरू किया जा रहा है. वाटर स्प्रिंकल की गाड़ी जिस जगह से होकर गुजरती है वहां 15-20 मिनट तक गर्मी से कुछ राहत की अनुभूति तो हो रही है, परंतु मौसम का तापमान इतना तेज है कि थोड़ी ही देर में इसका असर समाप्त हो जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें