23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 से 26 मई तक होगा बिहार स्टेट फर्स्ट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट

सफलता की जिम्मेदारी एसोसिएशन के सभी सदस्यों को दी गई है

औरंगाबाद ग्रामीण. 23 से 26 मई तक औरंगाबाद शहर के इनडोर स्टेडियम में बिहार स्टेट फर्स्ट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इस आयोजन की तैयारी को लेकर रविवार को इनडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की एक बैठक हुई. अध्यक्षता जिला बैडमिंटन एसोसिएशन संघ के चेयरमैन लक्ष्मी गुप्ता ने की. बैठक में बताया कि आगामी 23 मई से 26 मई तक इनडोर स्टेडियम में बिहार स्टेट फर्स्ट सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इसकी सूचना बिहार के सभी जिलों के बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन को दी गयी है और सभी अपने-अपने शिड्यूल के अनुसार औरंगाबाद पहुंचेंगे. वैसे बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के मार्गदर्शन में टूर्नामेंट आयोजित की जा रही है. इसकी सफलता की जिम्मेदारी एसोसिएशन के सभी सदस्यों को दी गई है. खिलाड़ियों के आवासन एवं टूर्नामेंट स्थल तक आने-जाने की मुक्कमल व्यवस्था की गई है. ताकि टूर्नामेंट बिहार के सभी टूर्नामेंटों में यादगार बने. गौरतलब हो कि औरंगाबाद में आयोजित सीनियर रैंकिंग प्रतियोगिता बिहार की पहली प्रतियोगिता होगी, जिसकी जिम्मेवारी औरंगाबाद को मिली है. इसको लेकर एसोसिएशन के सभी सदस्य काफी खुश हैं. इस महाकुंभ में बिहार के सभी जिलों से लगभग ढाई सौ खिलाड़ी अपने खेल प्रदर्शन की अमित छाप छोड़ेंगे. बैठक में एसोसिएशन के सचिव मरगूब आलम, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद, वाइस प्रेसिडेंट इफ्तेखार अंजुम बारी, संयुक्त सचिव दीपक कुमार, सदस्य नीलाभ अनुभव खेमका, डॉ मोह यूसुफ, रविंद्र कुमार सिंह, डॉ जेड बारी, सारंगधर सिंह, अजीत चंद्रा, डॉ राजीव कुमार, सुनील कुमार सिंह, मो फखरुद्दीन, जावेद अख्तर, नैयर आलम, जमाल खान, रुस्तम अली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें