पकरीबरावां. शनिवार की देर रात्रि को बुधौली गांव में मामूली विवाद के बाद मारपीट व गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के मामले में पकरीबरावां पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उपरोक्त मामले में पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि 18 मई की देर रात्रि को मामूली विवाद के बाद मनोज सिंह के पुत्र गौतम सिंह के घर पर 20-25 की संख्या में लोग पहुंचे और परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगे, जिसमें परिवार के चार लोग जख्मी हो गये और उत्तम सिंह के पैर में गोली मर दी गयी थी. इसके बाद नवादा एसपी के निर्देश पर एसआइटी का गठन कर छापेमारी की गयी, जिसमें घटनास्थल से एक खाली खोखा बरामद किया है. इस घटना में संलिप्त सचनदेव यादव के पुत्र महेश्वर यादव, मुसाफिर यादव के पुत्र नंदकिशोर प्रसाद, मथुरा यादव के पुत्र उमेश यादव व जयकरण यादव के पुत्र पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है