कुंडहित. मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर चल रहे अभियान के तहत सोमवार की शाम को कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. भारतीय स्टेट बैंक बागडेहरी के समीप आयोजित चौपाल में मतदाताओं, महिला मतदाताओं को जागरूक किया गया. लोगों को विभिन्न प्रकार के ऑडियो और वीडियो दिखाकर उन्हें अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया. सभी लोगों से अपने गांव में मताधिकार के उपयोग के बाबत जागरूक करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान महिला मतदाताओं ने मतदान से संबंधित गीत भी गये और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. बीडीओ जमाले राजा व सीओ अमित किस्कू ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक कर चुनाव में क्षेत्र के मतदान प्रतिशत में इजाफा करना है. इस दौरान उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है