जमशेदपुर. कदमा के रहने वाले इंटरनेशनल मास्टर नीरज मिश्रा को भारतीय जूनियर शतरंज टीम का कोच नियुक्त किया गया है. नीरज मिश्रा के नेतृत्व में भारतीय टीम जॉर्जिया में जून के पहले सप्ताह से शुरू हो रहे कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. इस टीम में अंडर-8, अंडर-10 और अंडर-12 आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल है. टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी रहे नीरज मिश्रा एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच के अलावा एक अच्छे खिलाड़ी भी है. हाल ही में श्रीनगर में आयोजित इंटरनेशनल ओपन चेस प्रतियोगिता में नीरज मिश्रा ने शिरकत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है