21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दफादार -चौकीदारों को नहीं मिल रहा इंक्रीमेंट का लाभ

धोरैया थाना के दफादार व चौकीदारों ने इंक्रीमेंट का लाभ नहीं मिलने को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

धोरैया(बांका).धोरैया थाना के दफादार व चौकीदारों ने इंक्रीमेंट का लाभ नहीं मिलने को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. डीएम को आवेदन देकर दफादार व चौकीदारों ने इंक्रीमेंट नहीं जोड़ने, इंक्रीमेंट का एरियर, एसीपी का लाभ, ग्रेड पे का एरियर भुगतान नहीं किए जाने का आरोप धोरैया अंचल कार्यालय पर लगाया है. आवेदन में जिला सचिव उदय पासवान, गुड्डू पासवान, शालिग्राम पासवान, बालेश्वर पासवान, संजय पासवान, धीरज पासवान, मिहिलाल पासवान, मनोज पासवान, इंद्रदेव पासवान, प्रकाश पासवान, अनिरुद्ध पासवान, कपिलदेव पासवान आदि ने कहा है कि धोरैया थाना के दफादार चौकीदार के वेतन में इंक्रीमेंट नहीं जोड़ा गया है. इसको लेकर कई बार धोरैया अंचल कार्यालय का चक्कर लगाकर वे लोग थक चुके हैं, जबकि बांका जिला के अन्य अंचल में उपरोक्त सभी का भुगतान हो गया है. आवेदन में बताया गया है कि धोरैया अंचल कार्यालय के नाजिर बार-बार डांट फटकार कर भगा देते हैं. नाजिर के कार्य शैली से दफादार व चौकीदारों में गहरा आक्रोश व्याप्त है. इस संदर्भ में धोरैया सीओ श्रीनिवास सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, जांच कराकर यथोचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें