22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी बताकर किया कॉल, दुष्कर्म में फंसे होने का दिया झांसा

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों साइबर अपराधी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी की कोशिश कर रहे है.

रजौन(बांका).प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों साइबर अपराधी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी की कोशिश कर रहे है. इस बार साइबर अपराधियों ने टेकनी गांव के हीरालाल साह को कॉल की. उन्हें बताया कि आप पर दुष्कर्म करने का आरोप है. अगर केस को मैनेज करना चाहते है तो बांका आइए अन्यथा दो तीन दिनों में आपको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. गनीमत रही कि उन्होंने पहले पूर्व पंचायत समिति बिपिन साह को घटना की जानकारी दी, जिससे वह ठगी का शिकार होते-होते बच गये. उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार टेकनी गांव निवासी राजमिस्त्री हीरालाल साह को साइबर अपराधियों ने बांका थाना के बड़ा बाबू के नाम पर 92- 3151630664 नंबर से सोमवार की सुबह कॉल किया. बातचीत के दौरान साइबर अपराधियों ने हीरालाल साह पर कंचन देवी नाम की महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बांका थाना में केस दर्ज कराने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि अगर आप केस मैनेज करना चाहते हैं तो बांका थाना के बड़ा बाबू से संपर्क करें अन्यथा दो तीन दिनों में आपको गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस बातचीत के बाद हीरालाल काफी परेशान हो गये. उन्होंने इस घटना की जानकारी पड़ोसी पूर्व पंसस बिपिन साह को दिया. पूर्व पंसस द्वारा साइबर अपराधियों द्वारा इंटरनेशनल कॉल कर परेशान करने की बात कही. जिसके बाद हीरालाल ने रजौन पुलिस से शिकायत करने की बात कही. इस संबंध में पीड़ित हीरालाल साह ने बताया कि साइबर अपराधियों ने जिस महिला के नाम पर दुष्कर्म का केस दर्ज होने की बात कही दरअसल वो मेरी पुत्री है और तीन साल पूर्व ही असमय पुत्री की मौत हो चुकी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि यह मामला साइबर ठगी का है. इससे यह मामला साइबर थाना भेजा जायेगा. नशे में हुड़दंग मचा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराहाट. थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में सोमवार को नशे की हालत में ग्रामीणों के साथ हुड़दंग मचा रहे युवक प्रदुमन चौहान पिता स्व. भुवनेश्वर चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक पासवान दलबल के साथ गांव पहुंचकर उत्पात मचा रहे युवक प्रदुमन चौहान को हिरासत में लेते हुए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में मेडिकल चेकअप कराया. मेडिकल चेकअप में युवक द्वारा अत्यधिक शराब पीने की पुष्टि होने पर युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि नशे की हालत में गांव में उत्पाद मचा रहे युवक के बारे में ग्रामीणों ने सूचना दी थी. युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें