20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी के आरके कॉलेज स्थित वज्रगृह में जमा किया गया इवीएम

मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में खड़े एक दर्जन प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया.

जाले. मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में खड़े एक दर्जन प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया. कड़ी सुरक्षा के बीच मधुबनी के आर के कॉलेज स्थित वज्रगृह में देर शाम तक इवीएम जमा किया जा रहा है. शांति पूर्ण माहौल में कुल तीन सौ 29 मतदान केंद्रों पर तीन लाख 24 हजार नौ सौ 42 मतदाताओं में एक लाख 72 हजार आठ सौ 59 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 93 हजार दो सौ 96 महिला व 79 हजार चार सौ 42 पुरुष द्वारा मतदान किया गया. सुबह से मौसम सुहावना होने की वजह से अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई थी. छह मतदान केंद्र से इवीएम खराब होने की सूचना सुबह छह से सात बजे तक संबंधित पीठासीन अधिकारी द्वारा नियंत्रण कक्ष को दी गयी. इसमें तीन मतदान केंद्र पर मॉक पोल के दौरान इवीएम खराब हो गया. मतदान केंद्र संख्या 84 मवि धमाद के इवीएम का कंट्रोल यूनिट (सीयू) तथा मतदान केंद्र संख्या 220 मवि रतनपुर व मतदान केंद्र संख्या 265 उत्क्रमित मवि पिपरा का वीवीपैट में खराबी मिली. सेक्टर मजिस्ट्रेटों के पास रिजर्व में रखे गए इवीएम बदलकर ठीक किया गया. वहीं चुनाव प्रक्रिया शुरु होने के पश्चात मतदान केंद्र संख्या 48 मवि जाले पश्चिमी, मतदान केंद्र संख्या 206 मवि कटैया उत्तरी भाग व मतदान केंद्र संख्या 269 उत्क्रमित मवि मनिकौली का वीवीपैट में खराबी आई. उसे भी तत्काल प्रभाव से सेक्टर मजिस्ट्रेट से लेकर बदला गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन का बीडीओ कार्यालय ही नियंत्रण कक्ष बना हुआ था. इसी नियंत्रण कक्ष से मतदान व्यवस्था पर निगाह रखी जा रही थी. आने वाली सूचना एवं शिकायतों को तत्क्षण संबंधित अधिकारियों तक प्रेषित किया जाता था. अहले सुबह से डीडीसी चित्रगुप्त कुमार नियंत्रण कक्ष का कमान संभाले हुए थे. सदर एसडीएम विकास कुमार के साथ एसडीपीओ सदर वन अमित कुमार भी मौके पर उपस्थित थे. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह के नौ बजे तक कुल 08.15 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 11 बजे 20.50 प्रतिशत मतदान हुआ. दिन एक बजे तक 39.19 प्रतिशत मतदान हुआ. तीन बजे तक 47.80 प्रतिशत मतदान हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें