16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों के समझाने के बाद बेलबाड़ा गांव स्थित बूथ संख्या-116 पर ग्रामीणों ने किया मतदान

बूथ संख्या-116 पर सोमवार की सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू करने के लिए कर्मी तैयार बैठे थे, परंतु एक भी मतदाता नहीं पहुंच रहे थे.

कमतौल. बेलबाड़ा गांव स्थित बूथ संख्या-116 पर सोमवार की सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू करने के लिए कर्मी तैयार बैठे थे, परंतु एक भी मतदाता नहीं पहुंच रहे थे. बताया गया कि ग्रामीण सड़क नहीं तो वोट नहीं करने की जिद्द पर अड़े है. मतदाताओं द्वारा वोट बहिष्कार की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते प्रशासनिक अधिकारियों का जत्था वहां पहुंचने लगा. सभी अपने-अपने अंदाज में ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने लगे. सरकारी सुविधा बंद करने, वोटर लिस्ट से नाम काटने की बात कहने पर भी ग्रामीण मतदान के लिए राजी नहीं हो रहे थे. दोपहर में डीएम राजीव रोशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी भी बेलबाड़ा पहुंचे. एसडीओ व एसडीपीओ अमित कुमार ने ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद भारी मन से ग्रामीण मतदान के लिए राजी हुए. मान-मनौव्वल के बाद करीब पौने एक बजे वहां मतदान शुरू हुआ. केंद्र संख्या 116 पर शाम छह बजे तक 745 में 287 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 174 महिला व 113 पुरुष मतदाता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें