दरभंगा. लनामिवि के पीजी एथलेटिक्स की ओर से आयोजित अंतर पीजी विभागीय स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय खेल निदेशालय की स्थापना की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है. इसके लिये विभिन्न महाविद्यालयों और स्नातकोत्तर विभाग स्तर पर स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर का होना अत्यंत आवश्यक है. कहा कि लनामिवि न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनायेगा. वीकेएसयू आरा के पूर्व कुलपति प्रो. एनके शाह ने कहा कि कुलपति प्रो. एसके चौधरी जहां भी कार्यरत रहते हैं, वहां का खेल विभाग विजय का परचम लहराता रहता है. संयुक्त राज्य अमेरिका के कोलमैन कॉलेज के हेल्थ साइंस के प्रो. चंदेश्वर शर्मा ने कहा कि खेल का नींव अनुशासन होता है. मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार बच्चन ने कहा कि कुलपति के मार्गदर्शन में सालों से शिथिल पड़े स्नातकोतर क्रीड़ा परिषद् पुनः जीवंत हुआ है. अतिथियों का स्वागत करते हुए खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने कहा कि खेल प्रेमी के रूप में कुलपति का मिलना विवि के लिए सौभाग्य की बात है. तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन 122 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सबसे अधिक शतरंज में 64, कैरम में 42 एवं टेबल टेनिस में 16 खिलाड़ी शामिल हुये. प्रतियोगिता का समापन 22 मई को होगा. मौके पर संकायाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा, ललित कला संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण भी मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद् की अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय ने किया. कहा कि कुलपति के मार्गदर्शन के बिना स्नातकोत्तर स्तर पर अंतर विभागीय प्रतियोगिता का आयोजन कर पाना असंभव था. कुलपति ने विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों को पीजी एथलेटिक्स के माध्यम से एक सूत्र में बांधने का सफल प्रयास किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है