बैरकपुर. पांचवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद बैरकपुर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने भाटपाड़ा स्थित मजदूर भवन में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके गुंडों के खिलाफ लड़ेंगे और यह सोचेंगे की आपकी गाड़ी में तोड़फोड़ नहीं होगी, ईंट-पत्थर नहीं चलेंगे, तो यह भूल धारणा है. आपको पलटवार के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पुलिस बेचारी बनी रही. इस बार के चुनाव की एक ही स्ट्रेटजी थी- नो वायलेंस, नो वायलेंस. श्री सिंह ने कहा कि तृणमूल की तरफ से बार-बार चुनाव प्रचार में कहा गया कि गुंडाराज खत्म किया होगा. लेकिन आज ममता बनर्जी की पुलिस ने आपराधिक लोगों को संरक्षण दिया. बैरकपुर की जनता ने सब देखा है. यही टीएमसी की संस्कृति हो गयी है. उन्होंने दावा किया कि वह एक से डेढ़ लाख मतों से चुनाव जीतेंगे. तृणमूल उम्मीदवार पर लगाया पैसे बांटने का आरोप अर्जुन सिंह ने सोमवार को मतदान शुरू होने के दौरान ही आरोप लगाया कि बैरकपुर से तृणमूल प्रत्याशी पार्थ भौमिक ने रविवार रात मतदाताओं में पैसे बांटे. वह गुंडागर्दी को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कोशिश करेंगे. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी. वहीं, तृणमूल प्रत्याशी पार्थ भौमिक ने आरोप लगाया कि भाजपा को एजेंट ही नहीं मिले. भाजपा ने लोगों को पैसे का ऑफर भी किया, लेकिन कोई एजेंट बनने को तैयार नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है