रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) का आयोजन मई/जून में होने की संभावना अब कम है. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 17 साल बाद जेट के आयोजन की घोषणा की थी. आयोग ने सात मार्च 2024 को नोटिस जारी कर कहा था कि झारखंड राज्य विवि अधिनियम 2000 (अंगीकृत एवं अद्यतन संशोधित) की धारा 57 (2) (ए) एवं उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा 21 फरवरी 2024 को जारी आदेश के मुताबिक झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के माध्यम से अस्सिटेंट प्रोफेसर तथा पीएचडी कोर्स में नामांकन के लिए जेपीएससी को जिम्मेवारी दी गयी है. आयोग द्वारा संभवत: मई/जून 2024 में झारखंड पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. आवेदन भरने के लिए विस्तृत सूचना शीघ्र जारी की जायेगी. लेकिन लगभग तीन माह में भी आयोग ने प्रक्रिया शुरू नहीं की. इस बीच आयोग ने जेट के आयोजन को लेकर स्टेयरिंग कमेटी का गठन कर लिया है. इस कमेटी की अध्यक्ष आयोग की अध्यक्ष होंगी. जबकि कमेटी में रोटेशन के आधार पर दो विवि के कुलपति, दो प्रोफेसर (साइंस व ह्यूमिनिटिज), राज्य सरकार के प्रतिनिधि आदि को रखा जाना है. इधर जेपीएससी द्वारा जेट के माध्यम से ही पीएचडी में भी नामांकन लिये जाने के निर्णय के कारण विवि द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया भी रूक गयी है. झारखंड में पहली बार 2007 में जेट का आयोजन किया गया था. 17 साल के बाद पुन: इसके आयोजन को लेकर अभ्यर्थी पिछले तीन माह से इंतजार में हैं. दूसरी तरफ आयोग के अनुसार आवेदन मंगाने की प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है. जेट में लगभग 43 विषयों को शामिल किया गया है. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर होगा. प्रथम पेपर 100 अंकों की होगी. इसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. जबकि द्वितीय पत्र 200 अंकों की होगी. इसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. दोनों पत्र की परीक्षा तीन घंटे की होगी. एक पेपर व दूसरे पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है