17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएलकर्मी की मौत, पुत्र को मिला प्रोविजनल नियोजन

बलियापुर के परघा के बीसीसीएलकर्मी करीम खान (55) की दुर्गापुर मिशन अस्पताल में मौत हो गयी.

18 मई को ड्यूटी के दौरान कोलियरी में बिगड़ी थी तबीयत

लोदना.

बलियापुर थाना क्षेत्र के परघा निवासी बीसीसीएलकर्मी करीम खान (55) की दुर्गापुर मिशन अस्पताल में सोमवार को मौत हो गयी. करीम लोदना क्षेत्र के एनटीएसटी जीनागोडा कोलियरी में एसबीए के पद कार्यरत था. 18 मई को ड्यूटी में उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. उसके बाद केंद्रीय अस्पताल जगजीवन नगर में भर्ती कराया गया था, जहां से दुर्गापुर रेफर किया गया था.

संयुक्त मोर्चा नेताओं ने प्रबंधन से की वार्ता :

मृतक के आश्रित को नियोजन की मांग को लेकर सोमवार की शाम संयुक्त मोर्चा नेताओं ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में प्रबंधन से वार्ता की. मृतक के पुत्र अमन खान को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी. तय हुआ कि मृतक की पत्नी खुशनुमा परवीन के आवेदन पत्र देने के बाद पुत्र अमन खान को प्रोविजनल नियोजन व दाह संस्कार समेत अन्य पावना भुगतान पर सहमति बनी. मंगलवार को अमन का कोयला भवन अस्पताल में मेडिकल होगा. वार्ता में लोदना के एजीएम सहदेव मांजी, पीओ एसके सिन्हा, नियोजन पदाधिकारी एम कुंडू के अलावा पूर्व विधायक आनंद महतो, लोजपा नेता बेलाल खान, संजीत सिंह, बिहारीलाल चौहान, सत्येंद्र गुप्ता, रितेश निषाद, अनिल सिंह, सुदर्शन प्रसाद, सुजीत मंडल, संतोष रवानी, मनोज रवानी, उमेश सिंह, मो शहादत हुसैन आदि थे. विदित हो कि 18 मई को प्रथम पाली ड्यूटी में पूर्वाह्न 11.30 बजे करीम खान की तबीयत बिगड़ गयी थी. सूचना के बाद परिजनों तथा सहकर्मियों ने केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया था. चिकित्सक ने दुर्गापुर रेफर कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें