23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर्मियों को माता समिति उपलब्ध करायेगी खाना

कर्मियो को करना होगा भुगतान, डीसी ने डीइओ व डीएसई को दिये निर्देश

गोड्डा जिले के कुल 1146 मतदान केंद्रों पर एक जून को होने वाले मतदान के दिन व एक दिन पूर्व बूथों पर भोजन आदि की व्यवस्था कराये जाने का जिम्मा माता समिति के सदस्यों को देने का निर्देश दिया गया है. इस बाबत डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिशान कमर ने जिले के डीइओ व डीएसइ को लेटर जारी कर इस बाबत निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश पत्र में बताया गया है कि स्कूलों व मदरसा में गठित माता समिति बहनों के द्वारा मतदान कराने वाले पोलिंग पार्टी को भोजन तैयार कर परोसा जाएगा. इसके लिए भोजन बनाने में खर्च होने वाली राशि का भार पोलिंग कराने गये मतदान कर्मी व पुलिस कर्मियों को उठाना होगा. इसके लिए माता समिति के सदस्यों को भोजन का खर्च आदि भुगतान करना होगा. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि मतदान कार्य सुचारू रूप से किया जा सके. इसमें कोई व्यावधान नहीं हो सके. इसको लेकर डीसी ने हर हाल में जिले के दोनों अधिकारियों को मतदान केंद्र में गठित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में 31 मई व 01 जून को भोजन बनाने को सुनिश्चित करने को कहा है. मालूम हो कि जिले के बोरियो व बरहेट विस सहित गोड्डा, महागामा, पोड़ैयाहाट आदि विस क्षेत्र में कुल 1146 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है, जिसमें एक जून को मतदान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें