10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंडी संस्कृति का हिस्सा है छऊ नृत्य : संजीव सरदार

पोटका के सानग्राम में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ी.

पोटका. पोटका प्रखंड के सानग्राम में रविवार रात में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधायक संजीव सरदार ने किया. इसमें शिव गांजन छऊ नृत्य पार्टी उपरपाड़ा, नामो पाड़ा, बांध पाड़ा एवं माझु पाड़ा की टीम ने भाग लिया. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. छऊ नृत्य के जरिये कलाकारों ने रामायण और महाभारत की घटनाओं का सजीव चित्रण किया. मौके पर संजीव सरदार ने कहा कि छऊ नृत्य आदिवासी संस्कृति का हिस्सा है. इसे शिव गांजन के रूप में भी जाना जाता है. छऊ नृत्य के माध्यम से रामायण-महाभारत की पौराणिक कथाओं को कला के माध्यम से दर्शाया जाता है. पोटका प्रखंड के गांवों में यह आयोजन धूमधाम से किया जाता है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कला-संस्कृति को बचाने के लिए लगातार काम कर रही है. इस मौके पर जिप सदस्य सूरज मंडल, झामुमो नेत्री चंद्रावती महतो, सुनील महतो, उर्मिला सामाद, विनोति सी, पदो हांसदा, पंचानन ढल, नयन महापात्र, रजनी षाड़ंगी, नेपाल टुडू, जमादार सोरेन, झरना मंडल, सनत सी आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में समिति के बिपिन दे, अभिषेक सरदार, ठाकुर दास हांसदा, बापी दे, आलोक दे, जितेन सरदार, रंजीत सरदार, मोचीराम कैवर्त आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें