25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित चार दिवसीय हवन यज्ञ का हुआ समापन

अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित चार दिवसीय यज्ञ सोमवार को संपन्न हो गया.

खगड़िया. अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित चार दिवसीय यज्ञ सोमवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल कलश शोभा यात्रा से हुयी. जबकि समापन हवन यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ. गायत्री शक्तिपीठ का स्थापना दिवस सोमवार को गायत्री माता के मूर्ति के निकट वैदिक रीति रिवाज से मनाया गया. इस अवसर पर शांतिकुंज की टोली के साथ गायत्री परिवार के प्रमुखों संकल्प लिया गया कि युग निर्माण के संकल्पों को घर-घर पहुंचाये बिना हम चैन से नहीं बैठेंगे. वहीं गायत्री माता, परम पूज्य गुरुदेव एवं वंदनीय माता को वस्त्रादि, अलंकार एवं प्रसाद अर्पण कराया गया. इससे पहले गायत्री परिवार के भावी कर्णधारों के रूप में युवाओं का संकल्पित कार्यक्रम हुआ. मौके पर युवाओं की काफी अच्छी भागीदारी रही. पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा. इन्हीं के बीच सहरसा उप जोन के संयोजक डॉ अरुण कुमार जायसवाल का प्रेरक उद्बोधन भी काफी चर्चा में रहा. अंतिम दिन सोमवार को प्रातः देवा वाहन एवं हवन यज्ञ कराया गया. हवन के बाद टोली को भावभीनी विदाई समारोह आयोजित की गयी. सम्पन्न चार दिवसीय स्थापना कार्यक्रम में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ. विजेन्द्र कुमार विधार्थी, जिला संयोजक अरविंद प्रसाद हिमांशु, डॉ. अमोद कुमार, मंजु कुमारी, प्रभा कुमारी, योगेन्द्र प्रसाद योगी, मधु कुमारी, गौतम कुमार, उमेश प्रसाद, मोती लाल, अलौली प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार यादव, गोपाल कुमार, गौरव कुमार युवा प्रकोष्ठ के सक्रिय सदस्य अमित कुमार, कौशल कुमार, प्रवीण, चंदन कुमार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए काफी सराहनीय भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें