24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU: कमेटी के जाने से पहले हॉर्स क्लब का बोर्ड हटाया, स्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी हुई

कमेटी के जाने से पहले हॉर्स क्लब का बोर्ड हटाया, स्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी हुई

– विवि के बहुद्देशीय प्रशाल के पीछे सूखे तालाब में खाली जमीन पर क्लब का लगाया था बैनर

– परवत्ती के नीरज कुमार ने कमेटी को माफीनामा देकर कहा कि अज्ञात लोगों द्वारा लगाया गया हो

टीएमबीयू में बहुद्देशीय प्रशाल के पीछे विवि की खाली जमीन पर किये गये अतिक्रमण को लेकर सोमवार को जांच करने के लिए विवि की कमेटी पहुंची. कमेटी ने मौके से अतिक्रमित स्थल का फोटो व वीडियोग्राफी करायी. तीन सदस्यीय कमेटी में संयोजक सह रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र, सदस्य प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह व विवि अभियंता संजय कुमार हैं. कमेटी ने स्थिति का जायजा लिया और विमर्श कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. कमेटी जल्द ही मामले में कुलपति को रिपोर्ट सौपेंगे. बताया जा रहा है कि बहुद्देशीय प्रशाल के पीछे सूखे तालाब में भागलपुर हॉर्स क्लब की बोर्ड जांच कमेटी के आने से पहले ही हटा दिया गया था, लेकिन सुबह के समय वहां कई घोड़े देखे गये थे.

जांच पूरी होने के बाद कुलपति को सौंपी जायेगी रिपोर्ट

मामले में परबत्ती के नीरज कुमार कमेटी के समक्ष पहुंचे. उन्होंने टीएमबीयू प्रशासन को एक लिखित माफीनामा भी दिया है. आवेदन में कहा कि जिस जगह बोर्ड लगाया गया है. उस स्थल का उनके द्वारा एक अगस्त 2023 से 31 जुलाई 2025 तक का लीज पर लिया है. कई दिनों से उक्त स्थल पर नहीं गये थे. ऐसे में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बोर्ड लगा दिया गया है. उन्होंने आवेदन में कहा कि अबतक कोई भी नियम तोड़ने वाला कार्य नहीं किया है. ऐसे में कमेटी उसकी जांच कर रही है कि लीज लेने वाले व्यक्ति की बोर्ड लगाने वाले व्यक्ति से कोई संबंध हैं या नहीं. रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने कहा कि मामले की जांच पूरी कर कुलपति को रिपोर्ट सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें