खगड़िया. जिले के एक गांव में झाड़ी से अर्धनग्न अवस्था में दस वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया है. शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही गांव पहुंचकर पुलिस व एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर जांच की. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही दो युवक को गिरफ्तार लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने पूछताछ के दौरान दुष्कर्म के बाद हत्या करने की बात स्वीकारी है. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि घटना स्थल का जांच की गयी है. घटना के सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि कांड दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी है. बताया जाता है कि रविवार की रात बच्ची घर के समीप चबूतरे पर सो हुई थी. घर के बगल में शादी समारोह चल रहा था. घटना की जानकारी जब देर रात बच्ची के परिजनों को हुई तो बदहवास होकर उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व थाने की पुलिस पहुंच गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर, पुलिस सीन ऑफ क्राइम यूनिट की मदद से घटना की जांच में जुट गयी है. स्थानीय लोगों ने एफएसएल टीम को बताया कि पड़ोस में शादी-ब्याह को लेकर डीजे बजाया रहा था. इसी दौरान दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि झाड़ी में खून से लथपथ व अर्धनग्न अवस्था में बच्ची के शव को पुलिस ने बरामद किया. शव देख कर परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है