रांची. रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 25 मई को होने वाले चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर इसकी तैयारी का आकलन किया जा रहा है. सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सप्लीमेंट्री रेंडेमाइजेशन का कार्य किया गया. सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके विधानसभा क्षेत्र में कौन सा वीवीपैट किस मतदान केंद्र में भेजा जायेगा, इसकी जांच सॉफ्टवेयर के माध्यम से की गयी. इस दौरान डीसी ने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया. इधर, सप्लीमेंट्री रेंडेमाइजेशन के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और उम्मीदवार भी समाहरणालय के ब्लॉक ”ए” स्थित कमरा संख्या-608 में उपस्थित थे. राजनीतिक दलों के सामने 114 बीयू, 89 सीयू और 24 वीवीपैट का सप्लीमेंट्री रेंडेमाइजेशन किया गया. इस दौरान वरीय नोडल पदाधिकारी इवीएम कोषांग सह उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर मुकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन और डीआइओ राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है