14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीतने पर सभी को लेकर चलेंगे ढुलू : भानु प्रताप

रघुनाथपुर के विधायक भानुप्रताप शाही ने धैया में की प्रेस कांफ्रेंस

संवाददाता, धनबाद.

धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो तीन बार बाघमारा से विधायक रहे हैं. अगर वह दागी होते तो जीतते नहीं. उक्त बातें रघुनाथपुर के विधायक भानुप्रताप शाही ने कही. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पति पर भी कई गंभीर आरोप लगाये. वह सोमवार को धैया स्थिति भाजपा के प्रधान चुनाव कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ढुलू महतो के जीतने के बाद उन्हें सभी को साथ लेकर चलना होगा. ऐसा नहीं हुआ तो वह स्वयं उनका हाथ पकड़कर ऐसा करायेंगे.

झारखंड से बाहर भेजा जा रहा बालू :

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम की कार्यशैली किसी से छिपी नहीं है. एक के बाद दूसरे नंबर पर मंत्री आलमगीर आलम जेल गये हैं. अब तीसरे नंबर वाले की बारी है. झारखंड में लोग बालू के लिए तरस रहे है और गढ़वा से बालू बाहर भेज दिया जा रहा है. अधिकारियों का तबादला व्यापार बन गया है. अच्छे अधिकारियों को संटिंग में रखा जा रहा है और भ्रष्ट अधिकारियों की पोस्टिंग मलाईदार जगहों पर की गयी है.

14 सीटों पर जीत का दावा :

उन्होंने कहा कि झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है. पहले चरण में चार सीटों पर और सोमवार को हजारीबाग, कोडरमा व चतरा सीट पर चुनाव हुआ है. उन्होंने सातों सीटों पर भाजपा व एनडीए की जीत का दावा किया.

बूथों पर दर्ज करनी है जीत :

उन्होंने कहा कि लोकसभा के साथ ही हर एक बूथ पर जीत दर्ज करना है. सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उन्होंने कहा कि विपक्ष कह रहा है भाजपा से संविधान को खतरा है. अभी तक संविधान में 130 बार संशोधन हुए हैं. इनमें से 100 बार कांग्रेस ने संशोधन किया है. संविधान को खतरा भाजपा से नहीं बल्कि कांग्रेस से है. मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश राही, कन्हैया पांडेय, मिल्टन पार्थ सारथी, अजय कांत सिन्हा, प्रमोद अग्रवाल, प्रमोद लाला आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें