मुख्य संवाददाता, धनबाद.
25 मई को धनबाद लोकसभा का चुनाव है. 24 को सुबह पांच बजे से बाजार समिति स्ट्रांग रूम से इवीएम डिस्पैच होगी. ऐसे में 24 व 25 मई को कृषि बाजार समिति में कारोबार बंद रहेगा. वहीं तीन व चार जून को मतगणना को लेकर भी बाजार समिति दो दिनों के लिए बंद रहेगी. धनबाद के छह विधानसभा के लिए कृषि बाजार समिति, धनबाद पॉलिटेक्निक व निरसा पॉलिटेक्निक वज्रगृह से इवीएम डिस्पैच होगी. कृषि बाजार समिति से सिंदरी, बाघमारा व टुंडी विधानसभा के लिए इवीएम डिस्पैच की जायेगी. धनबाद पॉलिटेक्निक से धनबाद व झरिया विधानसभा के लिए इवीएम डिस्पैच की जायेगी. वहीं निरसा पॉलिटेक्निक से निरसा विधानसभा के लिए इवीएम डिस्पैच की जायेगी. बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जीतेंद्र अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है. चेंबर भी इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहा है. उपायुक्त के आदेश पर 24 व 25 मई को बाजार समिति की सभी दुकानें बंद रखी जायेंगी. वहीं बाजार समिति प्रांगण में ही मतगणना को लेकर संभवत: तीन व चार जून को बाजार समिति की दुकानों को बंद रखा जायेगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है