धनबाद.
सामान्य प्रेक्षक के थवसीलन ने सोमवार को झरिया विधानसभा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोर्रागढ़, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय भगतडीह में बूथ संख्या 37, 38, 39, 65, 66, 28, 29 व 32 का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, शेड व सभी एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं झरिया भ्रमण से पूर्व उन्होंने पोस्टल बैलेट के लिये बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इससे पहले सामान्य प्रेक्षक ने आज वासेपुर के उर्दू प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 87, 88 का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्रों के पास खुली नाली कवर करने, दरवाजे में प्रवेश व निकास के लिए पार्टीशन करने, टेबुल-कुर्सी की व्यवस्था करने, पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, शेड व सभी एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने मटकुरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 71, 72, 73 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक के साथ सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार भी मौजूद थे.बूथों पर पेयजल का इंतजाम करेगा पुटकी चेंबर : पुटकी.
पुटकी बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक सोमवार को पुटकी स्थित चेंबर कार्यालय में अध्यक्ष हीरालाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति 25 मई को पुटकी क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बूथों पर चेंबर की ओर से पेयजल की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. मौके पर महासचिव मुर्तजा अंसारी, शाहरुख खान, केदार प्रसाद बर्णवाल, विकास चौधरी, रामप्रताप शर्मा, निरंजन शर्मा, पिंटू शर्मा, राजू अंसारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है