23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएससीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीमें हुईं सम्मानित

बरवाअड्डा में सम्मान समारोह का आयोजन

वरीय संवाददाता, धनबाद.

धनबाद क्रिकेट संघ ने रविवार को धनबाद की अंडर-19 महिला व अंडर-16 लड़कों की टीम को सम्मानित किया. दोनों टीमों ने जेएससीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता बन धनबाद का मान बढ़ाया था. बरवाअड्डा के एक मैरेज हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व रविजीत सिंह डांग, महासचिव उत्तम विश्वास, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, जेएससीए कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह आदि ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. अंडर-19 महिला टीम की कप्तान अनंदिता किशोर और अंडर-16 के कप्तान सिद्धार्थ सिन्हा व आनंद राज ने अध्यक्ष मनोज कुमार को ट्राफी प्रदान की. अध्यक्ष मनोज कुमार ने 80-80 हजार रुपये की इनामी राशि खिलाड़ियों के बीच वितरित करने, सभी सदस्यों को ब्लेजर देने की घोषणा की. कहा कि इस वर्ष महिला चैलेंजर ट्राफी में हर टीम में बाहरी चार खिलाड़ियों के बजाय तीन खिलाड़ी को जगह दी जायेगी. मौके पर महासचिव उत्तम विश्वास, दोनों टीमों के कोच उमेश श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार व महफूज आलम, दोनों टीमों के कप्तान ने भी संबोधित किया.

घरेलू टूर्नामेंट में प्राइज मनी में बढ़ोतरी :

धनबाद क्रिकेट संघ ने घरेलू टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीमों की इनामी राशि में भारी वृद्धि की है. सुपर डिवीजन नाॅकआउट टूर्नामेंट में विजेता टीम की इनामी राशि पांच हजार से बढ़ाकर 25,000 रुपये व उपविजेता की इनामी राशि तीन हजार से बढ़ाकर 20,000 रुपये की गयी है. वहीं ए डिवीजन नाॅकआउट चैंपियन को इनामी राशि चार हजार से बढ़ाकर 15,000 और उपविजेता को दस हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. महिला वर्ग में विजेता को 15 हजार और उपविजेता को दस हजार रुपये दिए जाएंगे. यह निर्णय डीसीए की प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया. अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कांको हिल स्कूल के मैदान को विकसित करने के लिए जेएससीए के साथ 24 मई को एमओयू होगा. बैठक में महासचिव उत्तम विश्वास, ललित जगनानी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें