पटना़ बिहार में अब स्कूली स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारा जायेगा़ खेल विभाग और शिक्षा विभाग ने मिलकर यह पहल की है़ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद मिलकर पूरे राज्य के 38 हजार सरकारी स्कूलों में खेल खोज प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. सोमवार को दोनों विभागों के अधिकारियों ने एक बैठक में इस प्रोग्राम के प्रेजेंटेशन को देखा. बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंदर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन सहित कई अधिकारी मौजूद थे. रविंद्रन शंकरन ने बताया कि यह बिहार का सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता है. इसमें सरकारी हाइ स्कूलों और मध्य विद्यालयों के 5,781,558 से अधिक प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी और साइक्लिंग की स्पर्धाएं आयोजित होंगी़ एथलेटिक्स, साइक्लिंग और कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे़ फुटबॉल में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के केवल बालक ही हिस्सा लेंगे. जून महीने में अंतर स्कूल, जुलाई में ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा. अगस्त में राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है