देवघर : सदर अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की जगह अब डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी बनायी जायेगी. लेबोरेटरी के लिए सभी मशीने भेज दी गयी है. लैब बनने से मरीजों को पैथोलॉजिकल जांच कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. कोरोना, डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रबटाइफस, एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम, कालाजार, डायरिया, टायफायड, हेपेटाइटिस समेत कुछ गैरसंचारी रोगों की जांच की सुविधा मिलेगी और वर्तमान होने वाली जांच भी बेहतर तरीके से की जा सकेगी. अस्पताल परिसर में चालू किया जायेगा लैब सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने बताया कि सरकार की बड़े स्तर पर लैब बनाने की योजना है. इसके लिए इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब को स्थगित करते हुए इसकी जगह पर डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी बनायी जायेगी. इसके लिए सदर अस्पताल में पुराना एक्स-रे रूम समेत तीन कमरे का चयन किया गया है. लैब के चालू होने के बाद मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है