20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत, आज भी इन जिलों में बारिश के आसार, अलर्ट जारी

रांची मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आज गढ़वा, पलामू, चतरा व लोहरदगा को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश की संभावना है. कई जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.

रांची : झारखंड के लोगों को इन दिनों गर्मी से भारी राहत मिली है. बीते 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में बारिश हुई है. सबसे अधिक वर्षा सिमडेगा में हुई है. जहां 46.2 मिमी बारिश हुई है. इस दौरान सबसे अधिक तापमान डाल्टनगंज दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो ऐसा साइक्लोनिक डिप्रेशन की वजह से हो रहा है. आज भी अधिकांश जिलों में बारिश के आसार हैं. अगले दो दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.

इन जिलों को छोड़कर आज भी बारिश के आसार

रांची मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आज गढ़वा, पलामू, चतरा व लोहरदगा को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश की संभावना है. कई जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया. इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास हो सकती है. जो कि पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला में देखने को मिल सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगी.

सिमडेगा में बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

सिमडेगा में शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं बारिश से आम में मिठास आयेगी. तेज आंधी से आम की फसल को नुकसान हुआ है. सोमवार को सुबह से ही भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा था. शाम के करीब रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हुई. बारिश से शहर के डेली मार्केट व साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने वाले किसानों को नुकसान के साथ परेशानी का सामना करना पड़ा.

गर्मी व उमस पर भारी पड़ा मतदाताओं का जोश

बंडामुंडा में उमस भरी गर्मी के बीच भी मतदाताओं में लोकतंत्र का महापर्व मनाने को लेकर गजब का उत्साह देखा गया. बंडामुंडा के मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से पहले ही मतदाताओं की भीड़ जुट गयी थी. सभी वोटर अपना पहचान पत्र व पर्ची लेकर मतदान केंद्र पहुंचे. सभी बूथों पर इस बार महिला-पुरुषों और वरिष्ठ नागरिक के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी. ठीक सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. बंडामुंडा में कुल तीन वार्ड हैं. उसमें 18 बूथ बनाने गये थे.

Also Read: Jharkhand Weather: 45 मिनट की बारिश में रांची जलमग्न, सड़कों पर बहने लगा नाली का काला पानी, जानें मानसून कब पहुंचेगा झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें