20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: छपरा में खूनी रंजिश के बाद इंटरनेट बंद

सारण लोकसभा चुनाव के दौरान शहर के नगर थाना अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक के समीप तेलपा मोहल्ला स्थित बूथ संख्या 138 और 139 पर भाजपा कार्यकर्ता एवं राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. उस दौरान जमकर दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई .

Lok Sabha Election 2024: सारण लोकसभा चुनाव के बाद छपरा में चुनावी रंजिश की आग सुलगने लगी है. ताजा मामला छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक से सामने आया है, जहां राजद के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जबकि तीन लोग गोली लगने से जख्मी है. मृत युवक की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बड़ा तेलपा मोहल्ला निवासी नागेंद्र यादव के 25 वर्ष के पुत्र चंदन यादव के रूप में की गई है. वही घायलों में बड़ा तेलपा मोहल्ला निवासी शंभू राय का पुत्र गुड्डू कुमार, बिहारी राय का पुत्र मनोज कुमार तथा धर्मनाथ राय का पुत्र दीपक कुमार शामिल है. जिसमें मनोज कुमार के सिर में गोली लगी है, जिसके कारण मनोज और गुड्डू को पीएमसीएच रेफर किया गया है.

बूथ संख्या 138, 139 पर हुआ था बवाल

यहां बता दे कि बीते दिन सारण लोकसभा चुनाव के दौरान शहर के नगर थाना अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक के समीप तेलपा मोहल्ला स्थित बूथ संख्या 138 और 139 पर भाजपा कार्यकर्ता एवं राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. उस दौरान जमकर दोनों तरफ से पत्थर बाजी हुई थी जमकर एट पत्थर एक दूसरे पर बरसाए गए थे. हालांकि सूचना के बाद सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. जिसके बाद देर रात तक तेलपा मोहल्ले में पुलिस गश्त करती रही. लेकिन आज सुबह चुनावी रंजिश की आज पुनः भड़क गई और भिखारी ठाकुर चौक के समीप दोनों पक्ष के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. उस दौरान राजद कार्यकर्ता चंदन यादव की गोली लगने से मौके पर मौत हुई है. वही गुड्डू राय, मनोज राय और दीपक कुमार राय गंभीर रूप से जख्मी है, जिनका उपचार चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें