17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Defence:थिएटर कमांड के गठन की चल रही है तैयारी

सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय के लिए काफी अरसे से थिएटर कमांड के गठन की मांग होती रही है. लेकिन यह नहीं हो पाया. अब देश में थिएटर कमांड के गठन का काम तेज गति से चल रहा है.

Defence: सेना में मौजूदा समय में 17 सर्विस कमांड हैं. इसमें थल सेना के 7, वायु सेना के 7 और नेवी के 3 सर्विस कमांड हैं. इन सभी कमांड को एकीकृत कर थियेटर कमांड बनाने की तैयारी काफी समय से हो रही है. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(सीडीएस) रहे जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद थिएटर कमांड के गठन की गति धीमी हो गयी थी. लेकिन एक बार फिर थियेटर कमांड के गठन का काम तेज गति से चल रहा है. मौजूदा सीडीएस अनिल चौहान ने मंगलवार को यूएसआई ऑफ इंडिया में आयोजित 22 वें मेजर जनरल समीर सिन्हा स्मारक व्‍याख्‍यान में ‘ज्वाइंटमैनशिप: द वे अहेड’ विषय पर व्याख्यान को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों में संयुक्त संस्कृति विकसित करना समय की मांग है. संभावना है कि इस साल के अंत तक थिएटर कमांड का गठन हो जाए. 

थिएटर कमांड से क्या होगा फायदा

एकीकृत थिएटर कमान के निर्माण से ‘ऑपरेशनल’ कार्यों को रेज-ट्रेन-सस्टेन (आरटीएस) और अन्य प्रशासनिक कार्यों से अलग किया जाएगा एवं ऑपरेशनल कमांडर को सुरक्षा के मामलों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का समय मिल सकेगा. सीडीएस ने कहा कि थिएटर कमान के गठन के बाद भी सेना में सुधारों के अगले कदम की शुरुआत होगी. एकीकृत थिएटर कमान से सिंगल से मल्टी डोमेन ऑपरेशंस, पारंपरिक डोमेन में फ्यूजिंग स्पेस और साइबर स्पेस, युद्धक्षेत्र की जानकारी तथा विजुअलाइजेशन का डिजिटलीकरण, नेट सेंट्रिक से डेटा सेंट्रिक जैसे कई सुधारों को बढ़ावा मिलेगा. वर्ष 2019 में थिएटर कमांड के गठन के लिए ही सीडीएस जैसे पद का सृजन किया गया. इसी साल सरकार ने मार्च में थिएटर कमांड के गठन के लिए इंटर सर्विसेस आर्गेनाइजेशन(कमांड, कंट्रोल एंड डिसिप्लिन) एक्ट काे अधिसूचित किया. 

क्यों जरूरी है एकीकृत थिएटर कमांड

मौजूदा समय में तीनों सेनाओं के अपने-अपने सर्विस कमांड है जिसमें प्लानिंग, ऑपरेशन और लॉजिस्टिक के लिए समन्वय की और जरूरत महसूस की जा रही है. ऐसे में देश में थिएटर कमांड के गठन की जरूरत महसूस की गयी. इस कमांड के गठन के बाद थिएटर कमांड के अंदर काम करने वाले थल सेना, वायु सेना और नेवी के कर्मचारी एक कमांड के तहत काम करेंगे और इसपर पूरा प्रशासनिक और अनुशात्मक अधिकार थिएटर कमांड का होगा. मौजूदा समय में तीनों सेनाओं का अपना सेवा नियम है. ऐसे में थिएटर कमांड के गठन के बाद तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल होगा. साथ ही सेना के एसेट का भी बेहतर उपयोग हो सकेगा. चीन ने काफी पहले पांच थिएटर कमांड का गठन कर चुका है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें