13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगलराज को खत्म करने वालों में नीतीश व सुशील मोदी का नाम गिना जायेगा, मोतिहारी में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोतिहारी में जनसभा की. जहां उन्होंने कांग्रेस-राजद पर जमकर हमला किया. साथ ही नीतीश कुमार और सुशील मोदी की तारीफ भी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि चार जून को इंडी वालों को जनता ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जायेगी. 21वीं सदी का भारत इंडिया गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता. इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस, आरजेडी जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है. 

उन्होंने कहा कि जिन्होंने नौकरी के बदले जमीन अपने नाम लिखवा ली, वह युवाओं का भविष्य बना सकते हैं क्या. जिनके जंगल राल में बम, बारूद और कट्टा का कारोबार फला, भूमाफिया फले, वे बिहार को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी का नाम दुनिया में जंगलराज खत्म करने वालों में शुमार किया जायेगा. 

प्रधानमंत्री ने जमीन के बदले नौकरी देने का जिक्र कर बिहार में राजद और केंद्र में कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर वार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि मोदी की कब्र खोदी जाएगी. उनके पास मुझे गाली देने के अलावा और कोई एजेंडा नहीं है. पीएम ने शौचालय के बिना महिलाओं को होने वाली परेशानी को मार्मिक तरीके से बयां किया. 

पीएम ने कहा कि पांच चरणों की वोटिंग से साफ है कि देशभर में भाजपा-एनडीए की जबरदस्त लहर है. पूर्वी चंपारण समेत पूरे हार ने आरजेडी-कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है. पीएम ने पूर्वी चंपारण के भाजपा सह एनडीए प्रत्याशी राधा मोहन सिंह, पश्चिम चंपारण से भाजपा प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल, वाल्मीकि नगर के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार, शिवहर की प्रत्याशी लवली आनंद को मंच से लोगों से आशीर्वाद दिलाते हुए जीता कर भेज मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया.

कांग्रेस ने बापू के आदर्शों को छोड़ दिया

पीएम ने कहा कि पूज्य बापू की स्वच्छता को संस्कार बना कर बापू को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि देने का कांग्रेस के लोगों को अवसर मिला था, लेकिन उन्होंने सत्ता में आने के पहले दिन ही बापू को पूरी तरह छोड़ दिया. बापू के विचारों, बापू के आदर्शों को छोड़ दिया. उन्होंने अपना सारा ध्यान सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने पर लगा दिया. कांग्रेस और उसके साथियों ने मिल कर देश को बर्बाद कर दिया. आजादी के 70 साल बाद जब आपने एक गरीब मां के बेटे को सेवा करने का अवसर दिया और जब मोदी आया तब घर-घर शौचालय पहुंचा. 

मैं गरीब मां का बेटा हूं इसलिए मुझे पता है कि हमारे देश की महिलाओं को शौचालय जैसी सुविधा न होने से कैसे दिन काटना पड़ता था या तो सुबह सूर्योदय के पहले जाओ या तो सूरज ढलने तक इंतजार करो. आजादी के 70 साल बाद जब मोदी आया तो हर घर में बिजली पहुंची. ये मोदी है जिसने हर घर में गैस पहुंचाने का बीड़ा उठाया. ये मोदी है, जो हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिये दिन रात मेहनत कर रहा है. 

दस साल का समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में निकला

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में गरीब की पूछ तब शुरू हुई जब गरीब का यह बेटा प्रधान सेवक के रूप में आपकी सेवा में खपने लगा. पिछले दस साल में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में निकला. जो काम दस वर्षों में हुआ है अब वह काम अगले पांच साल में होगा. ये मोदी की गारंटी है. पीएम ने कहा कि आपके सपनों को पूरा करने के लिए देश को मजबूत सरकार चाहिए. इसलिए आज पूज्य बापू की जन्मभूमि गुजरात से बापू की कर्मभूमि में आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं.

चांदी के चम्मच लेकर पैदा हाेने वाले को पता नहीं होता मेहनत क्या होती है

पीएम ने कहा कि जो लोग चांदी के चम्मच लेकर पैदा होते हैं, उन्हें पता नहीं होता मेहनत क्या होती है. मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि चार जून के बाद मोदी बेड रेस्ट लेंगे. मैं तो परमात्मा से यही प्रार्थना करता हूं कि मोदी क्या देश के किसी भी नागरिक के जीवन में बेड रेस्ट की नाैबत नहीं आनी चाहिए. लेकिन, जंगल राज के वारिस से और अपेक्षा क्या की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि आपने देखा हाेगा कि कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी. इनका एक काउंटर पार्ट है उत्तर प्रदेश में है. वे कहते हैं मोदी का आखिरी दिन बनारस में है, इसलिए उन्होंने बनारस में व्यवस्था की है. कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी इंडी वालों की आंखों में भले ही खटकता हो, लेकिन देश के लिए मोदी है, हर दिल में मोदी है. 

चंपारण में रोजगार के कई अवसर, लोगों की बढ़ी आय 

प्रधानमंत्री ने कहा कि चंपारण में केंद्रीय विश्वविद्यालय खुला, डेयरी प्लांट खुला. इफको का बाजार बढ़ा है. इससे रोजगार मिला है. इतना बड़ा डेयरी प्लांट मिला है. इससे हजारों लोगों की आय बढ़ी है. यहां जो पुल, हाईवे और रेलवे स्टेशन बन रहे हैं, उससे रोजगार नहीं मिला है क्या. 

जवाहर लाल नेहरू ने आरक्षण खत्म करने के लिए चिट्ठी लिखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससी- एसटी के आरक्षण को लेकर भी इंडिया गठबंधन को घेरा. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर गांधी परिवार के आखिरी पीएम राजीव गांधी तक को दलित- पिछड़ा विरोधी बताया. द्रौपदी मुर्मू और रामनाथ कोविंद का उदाहरण देकर यह बताया कि भाजपा में ही इन दोनों वर्ग का हित है. 

मोदी ने कहा कि अगर आंबेडकर नहीं होते तो नेहरू ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण नहीं दिया होता. जवाहर लाल नेहरू ने तो इनके आरक्षण को खत्म करने के लिए देश के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी तक लिखी थी. उन्होंने कहा कि पहले सैनिक स्कूलों में ओबीसी आरक्षण नहीं था, मोदी सरकार ने आरक्षण लागू किया. मेडिकल पढ़ाई में भी ओबीसी आरक्षण लागू किया. एससी, एसटी और ओबीसी सबसे ज्यादा सुरक्षित एनडीए में है.

Also read: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- जंगलराज के कारण आर्थिक रूप से पिछड़ा बिहार, विशेष दर्जे पर कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें