13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 16- उद्घाटन मैच में नरबतपुर ने चांदी मोड़ को 10 रनों से हराया

उद्घाटन मैच में नरबतपुर ने चांदी मोड़ को 10 रनों से हराया

21 मई- फोटो- 10- खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि चौसा. नगर पंचायत चौसा स्थित शेरशाह युवा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरूआत मुकेश यादव की अध्यक्षता में चल रहा है. जिसका उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव अधिवक्ता ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. खिलाड़ियों एवं आम लोगों को को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने कहा कि खिलाड़ियों को नौकरी में 25% आरक्षण मिलना चाहिए. आज खेल के मामले में बिहार सबसे पीछे है. खिलाड़ियों के लिए पंचायत और प्रखंड स्तर पर खेलने का संसाधन एवं स्टेडियम उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर पर खेलने वाले बच्चे खेल में कुंठित महसूस कर रहे हैं. इस पर सरकार एवं राज्य एवं देश स्तर के जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि खेल आपसी भाईचारा का प्रतीक है जिससे समता मूलक समाज की स्थापना होती है. टूर्नामेंट का शुरूआती मैच में क्रिकेट क्लब नरबतपुर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 8 ओवर में पांच विकेट पर 60 रन बनाए और विपक्षी टीम के सामने 61 रनों का लक्ष्य रखा. 61 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सत्य क्रिकेट क्लब चांदी मोड ने आठ ओवर में सात विकेट खोकर 50 रन ही बना सकी. इस तरह यादव क्रिकेट क्लब नरबतपुर ने 10 रन से जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में प्रवेश कर लिया. मैच में अंपायरिंग की भूमिका दिलीप पटेल व विजय चौधरी ने निभाई. इस दौरान डॉ नंदलाल प्रसाद वर्मा, सरवन सिंह, सिपाही यादव, विजय चौधरी, रवि यादव, तेजू यादव, समीम साइ, रंजन पटेल, गुलाब पटेल, अमरीश यादव, राहुल यादव, नितेश कुमार उपाध्याय सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने मैच के अंत तक आनंद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें