12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ शराब तस्कर गिरफ्तार, तीन शराबी भी धराये

उत्पाद विभाग की पुलिस ने मंगलवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल नौ शराब तस्करों को 82 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. उत्पाद विभाग की पुलिस ने मंगलवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल नौ शराब तस्करों को 82 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं छापेमारी के दौरान शराब के नशे में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के झिनौरा गांव में छापेमारी कर वार्ड नंबर 12 से पटन मांझी के पत्नी मीना देवी को आठ लीटर, स्व. अर्जुन मांझी की पत्नी सुंदरी देवी को 15 लीटर, स्व. अर्जुन मांझी के पुत्र लाली मांझी को 12 लीटर को, स्व. चनक मांझी के पुत्र उचित मांझी को 15 लीटर, स्व. गणेश मांझी के पुत्र श्रवण मांझी को 10 लीटर एवं वार्ड नंबर 11 निवासी टहलू मांझी के पुत्र अरुण मांझी को 10 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर वार्ड नंबर चार निवासी स्व. रेवत सहनी के पुत्र रामस्वरूप सहनी को 10 लीटर के साथ तथा चानन थाना क्षेत्र के गोबरदाहा मोड़ से बसुआचक निवासी स्व. घुटल मांझी के पुत्र प्रमोद मांझी एवं मननपुर बस्ती निवासी स्व. वसीर मांझी के पुत्र सुरेश मांझी को दो लीटर देसी शराब एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही लखीसराय प्लेटफॉर्म संख्या तीन से लावारिश अवस्था में 57 लीटर बियर को भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार से मननपुर वार्ड नंबर नौ निवासी स्व. गुलाम शाह के पुत्र शामगुड़ी साह, टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर से वार्ड नंबर सात निवासी स्व. सुखदेव मिस्त्री के पुत्र रामकृष्ण शर्मा पहली बार शराब पीने में तथा चानन थाना क्षेत्र के गोबरदाहा से जमुई जिला के मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक वार्ड नंबर सात निवासी स्व. नरसिंग शर्मा के पुत्र अमित कुमार को दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें