– स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा के दौरान दिये गये कई दिशा-निर्देश . मुंगेर. सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में मंगलवार को सिविल सर्जन ने जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यों की मासिक समीक्षा की. जहां नियमित टीकाकरण को लेकर सेशन साइट के समुचित क्रियान्वयन न होने पर संबंधित प्रखंड के अधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को जमकर फटकार लगायी. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मरीजों को उपलब्ध कराने को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिये. इस दौरान एसीएमओ डॉ आनंद शंकर शरण सिंह, डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी, डीआईओ डॉ अरविंद कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार भी थे. समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के कई प्रखंडों में नियमित टीकाकरण को लेकर निर्धारित सेशन साइट की अपेक्षा काफी कम संचालित हो रहा है. जिसमें हवेली खड़गपुर प्रखंड में निर्धारित 22 में 19, मुंगेर सदर में निर्धारित 30 की जगह 23 तथा तारापुर में निर्धारित 17 सेशन साइट की जगह 10 सेशन साइट संचालित होने पर नाराजगी जतायी. साथ ही संबंधित प्रखंड के अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मियों को सेशन साइट के सही संचालन का निर्देश दिया. जिसके बाद एनएसी रजिस्ट्रेशन में अप्रैल 2024 में सदर अस्पताल व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जमालपुर की 58.79 और 58.76 प्रतिशत उपलब्धि पर भी नाराजगी जतायी . साथ ही इसमें सुधार का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने बताया कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग प्रखंडों द्वारा सही से नहीं किए जाने के कारण प्रसव पूर्व जांच में गिरावट आयी है. जिसे लेकर अविलंब एचडब्लूसी, आशा एवं एएनएम के माध्यम से फॉलो करवाते हुए बढ़ाए जाने का निर्देश दिया. इस दौरान सिविल सर्जन ने कड़ी चेतावनी के साथ अगली बैठक में आवश्यक सुधार करने हेतु निर्देश दिया. साथ ही कहा कि सुधार नहीं होने पर कठोर प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी. इसके अतिरिक्त अन्य कई इंडिकेटरों पर स्वास्थ्य कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर जिला लेखा प्रबंधक संजीव कुमार सिंह, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी शशिकांत प्रकाश, डीसीएम निखिल राज, प्रेम रंजन दूबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है