बहादुरगंज(किशनगंज).थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर में जोरदार ठोकर मारने से दो अलग-अलग बाइक पर सवार छह साथी युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार अन्य पांच को गंभीर चोट लगी है. जिसे समुचित उपचार हेतु हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना बीते सोमवार की देर रात बहादुरगंज-दिघलबैंक मुख्यमार्ग पर छदरू टोला समेश्वर के समीप घटित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बीते रात के 11 बजे तुलसिया गांव के छह साथी युवक दो अलग-अलग बाईक पर सवार होकर बहादुरगंज की तरफ निकले थे. दोनों ही बाईक सवार तेज रफ्तार में ठीक आगे-पीछे चल रहे थे कि तभी एक बाईक छदरू बस्ती समेश्वर के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से सीधे जा टकरायी. इतने में पीछे से आ रही दूसरी बाईक भी मौके पर दुर्घटनाग्रस्त बाईक से टकरा गयी. इस बीच बाईक पर सवार छह दोस्तों में तुलसिया निवासी 22 वर्षीय रोहित कुमार गणेश पिता सहदेव गणेश की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई. इतने में हो-हल्ला के बीच आसपास के लोगों ने सभी घायलों को बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात कासटोला निवासी संजय कुमार गणेश पिता फुदन लाल, कुम्हारटोली निवासी विनीत पूर्वे पिता राजू पूर्वे, न्यू मार्केट तुलसीया निवासी नितेश कुमार पिता धनेश्वर मंडल, इमरान एवम सादिक आलम को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. घटना में घायल संजय कुमार की हालत नाजुक बताई गयी है. जिसका ईलाज सिलीगुड़ी के प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. उधर घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया एवं आगे की कारवाई में जुट गयी. इससे पहले घटना की सूचना मृतक के परिजन को मिलते ही वे घटना स्थल पर पहुंच गये एवं मौके पर शव को देख दहाड़ मार कर रोने लगे. दूसरे दिन मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब मृत युवक का शव गांव पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है