14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 फुट बुद्ध मूर्ति के पास से निकलेगी शोभायात्रा

तथागत बुद्ध की 2568वीं जयंती गुरुवार की सुबह महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की छांव तले आयोजित होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

बोधगया. तथागत बुद्ध की 2568वीं जयंती गुरुवार की सुबह महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की छांव तले आयोजित होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है व जयंती समारोह की शुरुआत 80 फुट बुद्ध मूर्ति के पास से शोभायात्रा निकाल कर की जायेगी. शोभायात्रा में शामिल विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं के साथ बौद्ध श्रद्धालु व स्कूली बच्चे महाबोधि मंदिर आयेंगे व यहां पूजा-अर्चना के बाद बोधिवृक्ष की छांव तले मुख्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसमें मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर होंगे व थाइलैंड की काउंसुल जनरल सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. दीप प्रज्वलित कर व बौद्ध भिक्षुओं के सूत्तपाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा व अन्य कार्यक्रमों के साथ थाई काउंसुल के बाद राज्यपाल का संबोधन होगा. इसी बीच महाबोधि मंदिर प्रबंधन द्वारा प्रकाशित प्रज्ञा का लोकार्पण, मेमेंटो भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किये जाने के बाद कार्यक्रम का समापन होगा. कार्यक्रम में स्वागत भाषण डीएम सह बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के पदेन अध्यक्ष डॉ त्यागराजन व धन्यवाद ज्ञापन बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी करेंगी. इसके बाद भिक्षुओं को संघदान व श्रद्धालुओं को भोजन कराने का कार्यक्रम शुरू होगा. शाम साढ़े चार बजे बीटीएमसी द्वारा बकरौर स्थित सुजाता मंदिर में प्रार्थना सभा आयोजित कर खीर अर्पित की जायेगी व साढ़े छह बजे महाबोधि मंदिर में कैंडल लाइट के साथ मंदिर की परिक्रमा की जायेगी. जयंती समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से बौद्ध श्रद्धालु मंगलवार से ही बोधगया पहुंचने लगे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जयंती समारोह में लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं का जमावड़ा होगा. इसके लिए कालचक्र मैदान में टेंट सहित भोजन व अन्य सुविधाएं बहाल की गयीं हैं. चिकित्सा शिविर के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें