21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार वृद्ध को देखभाल के लिए परिजनों का है इंतजार, बोलने चलने में बीमार वृद्ध है असमर्थ

पिछले दिनों वह बीमार और कमजोर हालत में बासुकिनाथ क्षेत्र में गिरा पड़ा था

बासुकिनाथ. जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते शनिवार से ही करीब 65 वर्षीय वृद्ध बीमार पड़ा हुआ है. बीमार और कमजोर वृद्ध कुछ भी बता सकने में असमर्थ है और चल फिर नहीं सकता. उसे किसी फरिश्ते का इंतजार है जो उसका देखभाल कर सके. पिछले दिनों वह बीमार और कमजोर हालत में बासुकिनाथ क्षेत्र में गिरा पड़ा था. उसकी अवस्था देख ग्रामीणों द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में चिकित्सा के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे इमरजेंसी कमरे में रखवाया गया है. किंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भोजन और समुचित देखभाल इत्यादि की सुविधा नहीं रहने के कारण बीमार व्यक्ति स्वस्थ होने के बदले और कमजोर होता जा रहा है. बताते चलें कि पिछले दिनों किसी ने जरमुंडी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार को बीमार की हालत की सूचना दी, तो एसडीपीओ ने सहयोग करने के लिए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल को सहयोग करने के लिए भेजा. उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से बीमार वृद्ध की खाने-पीने की सामग्री का इंतजाम कराया. वृद्ध को उसके परिवार से मिलाने एवं बेहतर इलाज के लिए पहल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें