धोरैया. बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी के नेतृत्व में धोरैया पुलिस ने धोरैया पुल के पास डब्लू पोद्दार के घर में छापामारी करते हुए 790 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ झोला में रखे 864 ग्राम गांजा को बरामद किया है. इसे लेकर धोरैया थाना में अवर निरीक्षक रामचंद्र तिवारी के बयान पर बारकोप डेरु गांव निवासी डब्लू पोद्दार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ की मौजूदगी में थानाध्यक्ष अशोक कुमार तथा दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त सीओ श्री निवास सिंह के संग धोरैया पुल के पश्चिम तरफ बने डब्लू पोद्दार के घर पर छापामारी की गयी. लेकिन पुलिस बलों को देख डबलू भाग गया. पुलिस ने उसके घर तथा गुमटी की तलाशी लेते हुए बगल में उनके भाई अरुण पोद्दार के निर्माणाधीन घर के पिछले हिस्से में सीढ़ी के नीचे बने गलियारे से बोरे में रखे प्रतिबंधित कफ सिरप तथा झोले में रखे गांजा को बरामद किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि डबलू पोद्दार की मां रेशमा देवी ने बताया कि गांजा एवं कोरेक्स की बोतलें उसके पुत्र डब्लू पोद्दार का है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों का क्रय विक्रय एवं परिवहन करना एक संज्ञेय अपराध है. तस्कर के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं लोगों का कहना है कि शराबबंदी के बाद धोरैया में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी हाती है. अगर प्रशासनिक कार्रवाई इसी तरह जारी रही तो कई और भी बड़ी खेप बरामद हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है