13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या

थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के वार्ड नंबर 07 में सोमवार की रात अवैध संबंध के शक में पति ने पेट में चाकू घोंप कर पत्नी की हत्या कर दी

जदिया.

थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के वार्ड नंबर 07 में सोमवार की रात अवैध संबंध के शक में पति ने पेट में चाकू घोंप कर पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के ललोखी गांव निवासी सुरेन पासवान अपनी पत्नी रंजना देवी के साथ ससुराल में ही घर जमाई के रूप में रहता था. कुछ दिनों से आरोपित पति अपनी पत्नी पर अवैध संबंध को लेकर शक कर रहा था. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा झंझट हो रहा था. दस दिन पूर्व भी हुआ था झगड़ाअवैध संबंध को लेकर दस दिन पूर्व भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद पति गुस्से में आकर घर से निकल गया. इस दौरान वह इधर -उधर घूमता रहता था. रात में किसी के यहां जाकर सो जाता था. सोमवार की रात रंजना देवी अपनी दस वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी के साथ घर में सोई हुई थी. रात के करीब 01 बजे सुरेन पासवान अन्य सहयोगियों के साथ घर में घुस कर सोए अवस्था में पत्नी के पेट में छुरा घोंप कर हत्या कर दी. घर में अपनी मां के साथ सोई खुशी ने जब यह दृश्य देखा तो वह घर से बाहर निकलकर शोरगुल करने लगी. शोरगुल की आवाज सुनकर मृतका के पिता अगमलाल पासवान जब आंगन गये. इसके बाद आरोपी सुरेन पासवान अपने अन्य सहयोगी के साथ भाग निकला. बताया जाता है कि आरोपित सुरेन पासवान की यह तीसरी शादी थी. पहली व दूसरी पत्नी से भी बच्चे हैं. जिन्हें छोड़कर आरोपित तीसरी पत्नी रंजना देवी के साथ अपने ससुराल में ही रह रहा था. जिसमें तीन पुत्र व एक पुत्री है. इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें