रांची. झारखंड मिथिला मंच कार्यालय से मंगलवार को मिथिला मंच के कोषाध्यक्ष सुनील झा की अध्यक्षता में मैथिल मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई. निर्णय लिया गया कि मंच के सदस्य मोहल्लाें में घूम-घूमकर, सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेंगे. साथ ही उसी प्रत्याशी को वोट देने के लिए आग्रह किया जायेगा, जो हमारी मांगें पूरी करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि जो प्रत्याशी मिथिलावासियों की मांग मानेगा, उसे एकजुटता के साथ वोट किया जायेगा. यदि कोई प्रत्याशी मांग पर विचार नहीं करेगा, तो नोटा को वोट करेंगे. सुनील झा ने कहा कि रांची में एक लाख से ऊपर मिथिलावासी निवास करते हैं. उन्हें अपने गांव आने-जाने में परेशानी होती है. इसलिए मतदान सोच विचार कर करें. कन्हैया झा ने कहा कि अब गांव जाना बंद कर करना पड़ेगा. इतनी असुविधा पहले कभी नहीं होती थी. निशा झा ने कहा कि रांची से दरभंगा की विमान सेवा आज तक शुरू नहीं हुई. इस अवसर पर संतोष मिश्र, पंकज चौधरी, आनंद मोहन झा, सर्वजीत चौधरी, अवधेश ठाकुर, रंधीर झा, विद्यानंद ठाकुर, बिनोद झा, नीरज चौधरी, काशी कांत झा, पंकज चौधरी, मृत्युंजय झा, हेमकांत झा, चंद्रकांत झा और नंदकिशोर पासवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है